Destruction: चक्रवात मिचौंग की वजह से तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में तबाह करने वाली बारिश हुई है. मौसम का मिजाज पूरी तरह से खराब है, जिसके कारण कई घटनाएं घट रही है. इतना ही नहीं इससे 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे का हाल भी पूरी तरह खराब है, बारिश के कारण रनवे पर पानी भरा हुआ है, जिसे देखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी गई है, साथ ही कुछ फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट में बीते दिन बताया गया कि, मिचौंग चक्रवात बहुत बड़ी तबाही ला सकता है.
चेन्नई में कई मेट्रो स्टेशनों के नजदीक अधिक जलभराव देखा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशनों मे 4 फीट तक ऊंचा पानी जमा हुआ है. दरअसल इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि, उन्हें भारी बारिश के कारण 5 लोगों की मौत की सूचना मिली है. जिसमें शहर के वैद्यनाथ फ्लाईओवर के नजदीक लगभग 70 साल के बूढ़े की लाश मिली साथ ही 60 साल की बुजुर्ग महिला का शव बस डिपो में मिला है. जबकि कई अन्य लोगों की लाशें भी बरामद की गई है.
IMD ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसके आधार पर बंगाल की खाड़ी से यह तूफान मिचौंग चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुका है. दरअसल मिचौंग के बीते दिन यानि सोमवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट को पार करने की आशंका जताई जा रही है. जबकि इस दरमियान तूफान की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी होगा.
तमिलनाडु सरकार ने कांचीपुरम, चेन्नई, तिरुवल्लूर एवं चेंगलपट्टू जिलों में बीते दिन यानि सोमवार और मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है. मगर इस दौरान दूध और स्वास्थय से संबंधित सेवाएं चालू रहेगी. बता दें कि भारी बारिश की वजह से कई उड़ानों को रोक दिया गया है. जबकि राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में पूरी 21 टीमों को तैनात करके 8 अतिरिक्त टामों को रिजर्व में रखा गया है. वहीं 4-6 दिसंबर के बीच अन्य कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है.