Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयDev Kohli passed away: नहीं रहे मशहूर गीतकार देव कोहली, 82 साल...

Dev Kohli passed away: नहीं रहे मशहूर गीतकार देव कोहली, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Dev Kohli passed away:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर गीतकार देव कोहली का आज निधन हो गया है. सिंगर ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसे में मनोरंजन जगत में शोक का लहर छाया हुआ है.

Dev Kohli passed away: मनोरंजन जगत के दिग्गज गीतकार देव कोहली आज यानी शनिवार को दुनिया को अलविदा कह गए. 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. देव कोहली ने अपने करियर में मनोरंजन जगत को कई सुपरहिट गाना दिए हैं. दिवगंत सिंगर ने अपने करियर के दौरान मैंने प्यार किया, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवालाट’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी 100 से ज्यादा हिट फिल्मों के लिए संगीत लिखे हैं. इसके अलावा उन्होंने मशहूर गीतकार अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज आनंद मिलिंद जैसे कई संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका-

बताया जा रहा है कि, देव कोहली लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं. देव कोहली की निधन की पुष्टि उनके मैनेजर प्रीतम शर्मा ने की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि, कोहली पिछले काफी समय से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट थे. हालांकि उनके हालत में सुधार नहीं हो पाए और डॉक्टरों की कोशिश नाकाम हो गई. शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया. यह खबर सुनते ही पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक का लहर दौड़ गई है. सभी स्टार उनके निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

इन फिल्मों के लिए लिखे सुपरहिट गाने-

देव कोहली ने अपने अब तक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए गाना गाया है. जिसमें से सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए, ‘कबूतर जा जा’, ‘आजा शाम होने आई’ गाने लिखे हैं. इसके अलावा ‘लाल पत्थर’ फिल्म, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं जो सुपरहिट साबित हुआ था.

आपको बता दें कि आज दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित लोखंडवाला घर में रखा जाएगा.. जहां सभी लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे और उसके बाद आज ही उनका अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS