अयोध्या (उप्र): 22 जनवरी अयोध्या के राम मंदिर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोगों ने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर में 'जय श्री राम' के नारों की गूंज के बीच देर शाम तक श्रद्धालुओं का हुजूम रामलला के दर्शन के लिए जन्मभूमि पथ पर उमड़ता रहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
अयोध्या प्रशासन ने इस दिन विशेष सुरक्षा उपाय किए थे, जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. पूरी प्रक्रिया के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना करने का अवसर प्रदान किया गया.
इस विशेष अवसर पर 'जय श्री राम' के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. देर शाम तक श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए जन्मभूमि पथ पर एकत्रित होते रहे. इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मंदिर में पूजा कर सकें.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)