Dhanteras: धनतरेस पर 10 प्रतिशत अधिक गोल्ड की होगी बिक्री, जानें मार्केट का हाल

Dhanteras: धनतेरस पर अधिक सोना सेल होने की उम्मीद की जा रही है, जबकि सामान्य वर्षों में धनतेरस के दिन लगभग 20 से 30 टन सोना सेल हो जाता है. 

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • धनतेरस 2023 में सोने का हाल
  • इस साल धनतेरस पर की जा रही हैै अधिक सोना बेचने की उम्मीद
  • इस घनतेरस आप भी लेे सकते हैं धनतेरस पर सोना

Dhanteras: आज यानि 10 नवंबर 2023 को धनतरेस का त्योहार मनाया जा रहा है. जेम्स व ज्वेलरी के बेचने को लेकर ये सबसे बड़ा दिन है. जबकि ज्वेलर्स धनतेरस के दिन सोने की मांग को देखते हुए बेहद सतर्क दिखाई दे रहे हैं. परन्तु उन्हें अधिक बिक्री की उम्मीद है. साथ ही वैश्विक राजनितिक तनाव के कारण सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है. वहीं इसके बावजूद भी ज्वेलर्स को लगता है कि, इस धनतरेस पर सोने-चांदी की बिक्री में 10 % का उछाल देखने को मिल सकता है. 

सोने की कीमत 

आपको बता दें कि साल 2022 के धनतेरस के उपरांत से सोने की कीमतें 20 % के उछाल के साथ लगभग 61,000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं वर्ष 2022 में धनतेरस पर दिल्ली में सोने की कीमतें  50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रही थी. इतना ही नहीं वर्ष 2021 धनतेरस पर कीमतें 47,644 रुपये थी. इसमें टैक्स का हिस्सा मौजूद नहीं है. जबकि धनतेरस को हिंदू कैलेंडर में कीमती धातुओं, बर्तनों एवं विभिन्न मूल्यवान वस्तुओं को खरीदने के लिए अधिक शुभ माना जाता है. जबकि सामान्य वर्षों में धनतेरस के दिन लगभग 20 से 30 टन सोना सेल हो जाता है. 

धनतेरस पर सेल्स 

वहीं ऑल इंडिया जेम्स और ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई को बताया कि, सोने की कीमतों में प्रत्येक वर्ष 8- 10 फीसदी की बढ़ोतरी होती है. इसके साथ ही लोगों ने सोने की आधार कीमत 58,000 रुपये प्रति दस ग्राम को स्वीकार कर लिया है. उनका कहना है कि, पिछले वर्ष की तुलना में इस धनतेरस पर सेल्स में 10 % की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही हैं. साथ ही कई ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज में छूट दे रहे हैं तो, उसका लाभ उठाते हुए उपभोक्ताओं ने धनतेरस के दिन डिलिवरी के लिए पहले से बुकिंग दे रखी है. 

जोयालुक्कास के चेयरमैन का बयान 

जोयालुक्कास के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक जॉय अलुक्कास ने बताया कि, हम अपने स्टोरों में इस धनतेरस पर करीब 650 किलोग्राम सोने की ज्वेलरी की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं. मगर कीमतें घटी तो बिक्री और ज्यादा हो सकती है. साथ ही कंपनी ने पिछले वर्ष धनतेरस के दिन लगभग 500 किलोग्राम सोना सेल किया था.