Hema Malini On Baghban: हेमा मालिनी ने अपने करियर में बहुत बड़ी बड़ी फ़िल्में दी हैं. 2003 में हेमा मालिनी की एक फ़िल्म आई थी. बागवान जिसमें उन्होंने चार बच्चों की मां का किरदार निभाया था. इल्म की कहानी को आज भी लोगों में खूब पसंद किया जाता है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. उस वक़्त ये खबर आई थी कि धर्मेन्द्र बागवान को कभी नहीं देखना चाहते थे. इस बात का खुलासा हेमा मालिनी खुद किया है.
अमिताभ की वजह से नहीं देखना चाहते थे फ़िल्म?
‘बागवान’ के सुपरहिट होने के बाद एक अफवाह फैली थी कि धर्मेंद्र हेमा और अमिताभ की केमिस्ट्री की वजह से इस फ़िल्म को नहीं देखना चाहते हैं. इसपर जब हेमा मालिनी से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया था कि ‘मैं इसके बारे में नहीं जानती. मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं है.’ इस फ़िल्म से हेमा मालिनी लम्बे गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी.
‘बागवान’ में काम नहीं करना चाहती थी हेमा
फ़िल्म की कहानी सुनने के बाद भी हेमा मालिनी फ़िल्म नहीं करना चाहती थी. इसकी वजह थी फ़िल्म में उनका रोल, वो चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं. उन्होंने अपनी मां से कहा था कि ‘चार इतने बड़े लड़कों की मां का रोल प्ले करने के लिए बोल रहे हैं. मैं ये कैसे कर सकती हूं.’ इसपर उनकी मां ने उनको फ़िल्म के लिए मनाया था. क्योंकि उनकी मां को फ़िल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी.