हरियाणा में विभागों का बंटवारा, CM सैनी के पास 12 विभाग, जानें किसे क्या मिला

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार की देर रात विभागों का बंटवारा किया. जिसके मुताबिक उन्होंने अपने पास कुल 12 विभागों की जिम्मेदारी रखी है. इसके अलावा पिछले सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज को ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंखत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार की देर रात विभागों का बंटवारा फाइनल कर लिया. इस बंटवारे के मुताबिक सीएम सैनी के पास कुल 12 विभाग है. जिसमें गृह, वित्त, प्लानिंग, आबकारी, हाउसिंग फॉर ऑल, सीआईडी, एडिमिनस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, और पब्लिक रिलेशन शामिल है.

सैनी सरकार द्वारा अनिल विज को इस बार ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले खट्टर सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके पास गृह मंत्रालय हुआ करता था. राव नरबीर सिंह को उद्योग, फारेस्ट, पर्यावरण, फॉरेन को-आपरेशन और सैनिक वेलफेयर की जिम्मेदारी दी गई है. 

किसके पास कौन सा मंत्रालय

कृष्ण लाल पंवार को पंचायत और खनन, विपुल गोयल को रेवन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन सौंपा गया है. वहीं अरविंद शर्मा को सहकारिता, जेल, इलेक्शन व टूरिज्म विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेटी आरती राव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपा गया है. राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय, गौरव गौतम को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल विभाग दी गई है. 

बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद 17 नवंबर को नायब सिंह सैनी ने शपथ ली थी. इस शपथग्रहण समारोह में 13 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता तक शामिल थे. बीजेपी ने अपना मास्टर स्ट्रोक चलते हुए नायब सिंह सैनी को चुनाव से कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री बनाया था. जिसका फायदा चुनाव के नतीजे में देखने को मिला.  

Tags :