Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयDivya Bharti Death: मौत के बाद दुल्हन की तरह सजाई गई थीं...

Divya Bharti Death: मौत के बाद दुल्हन की तरह सजाई गई थीं दिव्या भारती, पत्नी की निधन पर बुरी तरह टूट गए थे साजिद नाडियाडवाला

Divya Bharti Death: 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत आज तक रहस्य बनी हुई है. 5 अप्रैल को एक्ट्रेस के फ्लैट पर क्या हुआ था आजतक इस बात लोग अनजान है. दिव्या भारती अचानक मौत से उनके पति साजिद  नाडियाडवाला  पूरी तरह टूट गए थे. वहीं जब उनकी मौत हुई थी तो उन्हें दुल्हन के तरह सजाया गया था.

Divya Bharti Death: कहा जाता है कि, दिव्या ने 5 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. लेकिन कहा ये भी जाता है कि उनकी मौत एक साजिश थी. लेकिन उनकी मौत की गुथी आजतक राज बना हुआ है. दिव्या भारती का युं अचानक चले जाने से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था.

दिव्या भारती के मौत के बाद उनके पति फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर कई तरह के आरोप लगे थे हालांकि इन आरोपों में कुछ साबित नहीं हो सका.

मनोरंजन जगत की खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती की मौत के बाद जब उनकी अंतिम यात्रा निकली थी वो दृश्य झकझोर कर रख देने वाली थी. एक्ट्रेस को बिलकुल दुलहन की तरह सजाया गया था. इस दौरान उनके पति एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर के पास बैठकर बुरी तरह रो रहे थे.

कहा जाता है कि जिस दिन दिव्या भारती की मौत हुई उस दिन वह अपने फ्लैट पर नीता और श्याम के साथ ड्रिंक कर रही थी. उस दौरान वो खिड़की की तरफ चली गई जहां ग्रिल नहीं लगी थी और अचानक एक्ट्रेस पांचवी मंजिल से नीचे गिर जाती है. उन्हें तुरंत मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है लेकिन कुछ देर बाद ही वो अपना दम तोड़ देती हैं.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS