Donkey Roots: जानें खतरनाक डंकी रूट्स के बारे में, जिसने ली कई भारतीयों की जान

Donkey Roots: डंकी रूट्स भारत देश, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे देश में भी मौजूद है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Donkey Roots: डंकी मलतब एक गधा, ये कहने को तो जानवर है, जिसे विशेषण के आधार पर इंसानों के लिए भी उपयोग किया जाता है. वहीं इसे उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो मूर्ख हों. परन्तु अंग्रेजी के डंकी का एक और व्यापक रूप है, जिसके आधार पर शाहरुख खान की फिल्म बनी है. इतना ही नहीं उसका भी नाम डंकी है. मगर आज हम बात डंकी फिल्म की नहीं है बल्कि बात उस डंकी की है करेंगे जिसके ऊपर इसकी पूरी कहानी बनाई गई है. 

खतरनाक डंकी रूट्स 

बता दें कि यह कहानी उन राहों की है, जिन्हें पार करने में कई लोगों को अपनी जान देनी पड़ी. देश भर में कौन-कौन से ऐसे देश हैं, जहां सबसे खतरनाक डंकी रूट्स मौजूद हैं. साथ ही क्यों इन्हें पार करने के दरमियान लोग मर जाते हैं. 

क्या है डंकी की कहानी?

दरअसल कुछ लोग दूसरे देश घूमने के लिए जाते हैं तो कुछ पढ़ने के लिए जाते हैं. इसके अतिरिक्त कुछ पैसे कमाने के लिए जाते हैं और कुछ रहने के लिए. वहीं इसके दौरान उन्हें वीजा लेने की जरूरत पड़ती है. परन्तु अगर किसी शख्स को वीजा न मिले तो वह कानूनी तौर पर दूसरे देश में नहीं जा सकता है. इस दरमियान वह वहां जाने का अवैध तरीका चुनता है. यही वह गैर कानूनी रास्ता है जिसे कानूनी भाषा में डंकी रूट्स कहते हैं. जबकि ऐसे डंकी रूट्स हर देश के बॉर्डर वाले क्षेत्र में उपस्थित हैं. साथ ही भारत देश, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे देश में भी मौजूद है. 

अमेरिका जाने के लिए डंकी रूट

भारत- अमेरिका के एक उदाहरण से हम आपको समझाते हैं. ये सभी जानते हैं कि भारत में लाखों ऐसे लोग हैं, जो अमेरिका जाने की इच्छा रखते हैं. मगर वीजा न मिलने के कारण से वे अमेरिका नहीं जा पाते हैं. जबकि इनमें ऐसे भी लोग हैं, जो अवैध तरीके से डंकी रूट्स अपनाकर अमेरिका में घुसने का प्रयास करते हैं. वहीं मेक्सिको, ग्वाटेमाला, सल्वाडोर व होंडुरस के बाद भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है, जहां से गैरकानूनी रूप से लोग अमेरिका में प्रवेश करते हैं. जिसका सबसे प्रचलित रास्ता है मेक्सिको. 

मेक्सिको का बॉडर

अमेरिका के साथ-साथ मेक्सिको का लगभग 3155 किलोमीटर का बॉर्डर है. जबकि इसी बॉर्डर की मदद से दुनिया भर के लोग अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हो जाते हैं. साथ ही इनमें बड़ी संख्या में भारतीय शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के आखिर तक लगभग 1 लाख भारतीय ऐसे थे, जिन्हें अमेरिका ने अवैध तरीके से उनके देश में प्रवेश करने के जुर्म में हिरासत में लिया था.