MP CM: मध्यप्रदेश विधानसभा के परिणाम आने के 8 दिन बाद आज विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग गयी है.
नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के लिए भाजपा पर्यवेक्षक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लाकड़ा भोपाल में पार्टी कार्यालय में पहुंचे.
डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया
इसके साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे. वहीं मुख्यमंत्री चुने जाते ही मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद. जो जिम्मेदारी मिली है उसके लायक नहीं हूं लेकिन आपका प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो प्रयास करूंगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे ने भी एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया
सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे ने भी एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है. हालाँकि क़यास लगाए जा रहे थे कि शिवराज सिंह चौहान को ही गद्दी पर बिठाया जाएगा. या फिर उन केंद्रीय मंत्रियों में से किसी एक को राज्य की कमान सौंपी जाएगी जिन्हें भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था.