Dream Girl 2: अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. ये फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करते नजर आ रही है. ये फिल्म रिलीज के 8वें दिन ही 4.7 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इस फिल्म के रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं. वहीं इसने 6 करोड़ का अब तक कारोबार कर लिया है. आयुष्मान खुराना की मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ का सारा कलेक्शन 77.70 करोड़ रुपए बताया गया है.
आयुष्मान खुराना की मूवी ड्रीम गर्ल 2 रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रखी है. वहीं इस मूवी ने गदर 2 को कमाई के मामले में पीछे कर दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब है. बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 ने बीते दिन शनिवार को एक बराबर 6-6 करोड़ की कमाई की है.
साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है ड्रीम गर्ल 2, इस मूवी में आयुष्मान ने पूजा बनके फैंस का दिल जीत लिया है. ड्रीम गर्ल मूवी में नुसरत भरूचा ने आयुष्मान के साथ अदाकारी दिखाई थी. वहीं ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे अपनी अदा बिखेर रही है. आयुष्मान के साथ अनन्या पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिख रही है.