Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयDream Girl 2 Trailer:'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Dream Girl 2 Trailer:’ड्रीम गर्ल 2′ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Dream Girl 2 Trailer Out Now: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सुर्ख़ियों में बनी हुई है. बीते समय से लगातार मेकर्स इस फिल्म से जुड़े अपडेट दे रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. वहीं, अब ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान अपने पूजा अवतार को दूसरे स्तर पर ले जाते हैं. इस बार वह न सिर्फ पूजा को आवाज दे रहे हैं बल्कि उन्हीं की तरह तैयार भी हुए हैं. एक बार फिर, वह कई पुरुषों को मज़ाक उड़ाते और बेवकूफ़ बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी और परेश रावल समेत कई दिग्गज हास्य कलाकार नजर आते हैं. अन्नू कपूर तो आयुष्मान की छाती पर वैक्सिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अनन्या, आयुष्मान के पुरुष अवतार के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में हैं.

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ये तो सिर्फ पहली झलक है. (यह केवल पहली नज़र है) दर्पण में वस्तुएँ जितनी दिखाई देती हैं उससे कहीं अधिक ख़ूबसूरत होती हैं! #DreamGirl2on25Aug #25अगस्त होगा मस्त #OneMonthToGo।”

यह फिल्म 2019 की फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान एक कॉल सेंटर कर्मचारी के रूप में थे. वे पूजा होने का बहाना करके महिला आवाज में कॉल करने वालों से बात करता है. इसमें नुसरत भरूचा,अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज और अभिषेक बनर्जी ने अभिनय किया. यह फिल्म ₹200 करोड़ के विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एक ब्लॉकबस्टर थी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS