विदेश मंत्री जयशंकर ने जोहानिसबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के समकक्षों से मुलाकात की

जोहानिसबर्ग :  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों से मुलाकात की. इस दौरान, उन्होंने वैश्विक घटनाक्रमों और द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

जोहानिसबर्ग :  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों से मुलाकात की. इस दौरान, उन्होंने वैश्विक घटनाक्रमों और द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की. 

जयशंकर इन मुलाकातों के लिए दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. इस बैठक के अलावा, उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की और दोनों देशों के साथ भारत के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत की. 

सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से मुलाकात

जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, "सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा सकारात्मक और विस्तृत बातचीत होती है, इस बार यह जोहानिसबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई.  हम दुनिया की वर्तमान स्थिति और हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की."

उन्होंने ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से भी मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक घटनाक्रमों और जी-20 तथा ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता पर विस्तृत विचार-विमर्श किया. 

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारी

ब्राजील सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई, 2025 को रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा. ब्रिक्स, जो 2009 में गठित हुआ था, एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसमें अमेरिका शामिल नहीं है. 

ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं.
 

Tags :