banner

उत्तर भारत तक भूकंप के झटके, 7.1 तीव्रता के साथ नेपाल रहा केंद्र

आज सुबह-सुबह उत्तर भारत के लोगों की निंद भूकंप के झटके से खुली, भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. हालांकि इसके झटके बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक महसूस किए गए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Earthquake: नेपाल में आज 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से लगभग 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS)ने यह जानकारी देते हुए बताया कि झटके सुबह  6:35 बजे महसूस किए गए.

झटकों के कारण उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने घबराकर अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकलना शुरू कर दिया. हालांकि, अभी तक किसी तरह के संपत्ति या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

झटके से जागे लोग

स्थानीय निवासी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलते नजर आए. लोगों में घबराहट जरूर थी, लेकिन किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के बाद भी आफ्टरशॉक्स का खतरा बना रहता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है. पटना की रहने वाली रीता शर्मा ने बताया की सुबह के समय में योगा करने के दौरान झटके महसूस हुए. जिसके बाद वो अपने पूरे परिवार के साथ घर के बाहर निकल गई. हालांकि घर से निकलते वक्त ही झटके खत्म हो गए थे लेकिन आज लोगों की निंद झटके से खुली थी.

नेपाल में मची थी तबाही 

नेपाल एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं. यह प्लेट्स हिमालय का निर्माण करती हैं और समय-समय पर भूकंप की घटनाएं होती रहती हैं. नेपाल में अक्सर बड़े भूकंप आते रहते हैं. इससे पहले 2015 में आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था. 
 

Tags :