भारत समेत इन देशों में भूकंप के झटके, म्यांमार में फिर कांपी धरती

मध्य और दक्षिण एशिया में रविवार को एक घंटे के भीतर चार भूकंप आए. जिसका कंपन भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान के कई हिस्सों में देखने को मिला. जिसकी वजह से वहां के लोग भागने को अपने-अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Earthquakes: मध्य और दक्षिण एशिया में रविवार को एक घंटे के भीतर चार भूकंप आए. जिसका कंपन भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान के कई हिस्सों में देखने को मिला. जिसकी वजह से वहां के लोग भागने को अपने-अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए. 

मिल रही जानकारी के मुतबिक पहला झटका भारत के हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आया. इसके तुरंत बाद म्यांमार और ताजिकिस्तान में भी तेज झटके महसूस किए गए. जिससे कई लोगों को इस क्षेत्र के अस्थिर टेक्टोनिक परिदृश्य की याद आ गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार पहला भूकंप सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आया. जहां नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार 5 किलोमीटर की उथली गहराई पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र 31.49 डिग्री उत्तर, 76.94 डिग्री पूर्व में स्थित था. हालांकि इसे मामूली माना जाता है, लेकिन भूकंप इतना शक्तिशाली था कि निवासियों ने इसे महसूस किया. जिनमें से कई ने कम गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनी और फिर अचानक कंपन हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चौंके हुए स्थानीय लोग घरों और दफ़्तरों से बाहर निकलकर खुले में आ गए.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने क्या कहा?

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि आज यानी रविवार को मध्य म्यांमार में मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप 28 मार्च को आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सबसे शक्तिशाली झटकों में से एक था. जिसमें 3,600 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हुए थे. यह नवीनतम भूकंप मंडाले और नेपीताव दोनों शहरों में महसूस किया गया. जो अभी भी मार्च की आपदा से उबर रहे हैं. वहां लोग भी झटके के महसूस होने के बाद अपने घरों से निकल गए. हालांकि यहां भी किसी नए हताहत की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप ने पहले से ही दुख और नुकसान से जूझ रहे देश में चिंता बढ़ा दी है. 

Tags :