विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में ED का रेड, पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है. ईडी ने यह एक्शन चुनाव से ठीक एक दिन पहले लिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मामला बांग्लादेशी घुसपैठों से जुड़ा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

ED Raids in jharkhand: झारखंड में कल चुनाव होना है. इससे पहले राज्य के कई इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छापेमारी की गई है. ईडी ने झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के भी कई जगहों पर रेड मारी गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मामला बांग्लादेशी घुसपैठों से जुड़ा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी ने अबतक दोनों राज्यों में 17 जगहों पर छापेमारी की है. 

झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी से जुड़े मामले में की जा रही है. इस मामले में, ED ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में जांच शुरू की थी. आरोप है कि इन घुसपैठियों और तस्करों द्वारा अपराधी आय अर्जित की गई, जो समाज में गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं.

NIA ने नौ राज्यों में मारा छापा

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने 11 नवंबर को देश के नौ राज्यों में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक अलकायदा के नेटवर्क को फंडिंग कर रहे हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन चुके हैं. इस कार्रवाई ने एक बार फिर देशभर में सुरक्षा को लेकर चिंताओं को जन्म दिया है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है. जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के जनसांख्यिकीय परिदृश्य में बदलाव आ रहा है. इन आरोपों ने राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मचा दी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा. संघीय एजेंसियों द्वारा दर्ज पीएमएलए के तहत प्रवर्तन मामले की जांच राजधानी रांची के बरियातु पुलिस थाने में झारखंड पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है.

Tags :