ED Raid: राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव के घर और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर छापा मारा. मंगलवार सुबह ईडी की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और रेड की कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई कोटपूतली और बहरोड़ में स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई है. ईडी अफसरों ने इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. टीमें दस्तावेज समेत अन्य चीजों की जांच कर रहीं हैं.
राज्य के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के कोटपूतली स्थित घर और फैक्ट्रियों पर मंगलवार को तीन गाड़ियों में ईडी की टीम सर्च के लिए पहुंची. उनके ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. साथ ही वहां बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. सर्च की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है.
बता दें कि मिड डे मिल में घोटाले को लेकर पिछले साल आयकर विभाग ने राजेंद्र यादव के कोटपूतली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. तब राजेंद्र यादव ने पोषाहार घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. राजेंद्र यादव कोटपूतली से दूसरी बार विधायक हैं और पहली बार मंत्री बने हैं. वह जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.