कांग्रेस सांसद रॉबर्ट वाड्रा को ED का समन, जमीन सौदे से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की ओर से आज एक बार फिर कांग्रेस सांसद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा गया है. यह समन हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है. पहला समन 8 अप्रैल को जारी किया गया था, इस दौरान वाड्रा उपस्थित नहीं हुए थे. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की ओर से आज एक बार फिर कांग्रेस सांसद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा गया है. यह समन हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा है. पहला समन 8 अप्रैल को जारी किया गया था, इस दौरान वाड्रा उपस्थित नहीं हुए थे. 

ईडी का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ का प्लॉट 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद उनकी कंपनी ने इस जमीन को रियल एस्टेट के महान खिलाड़ी डीएलएफ को 58 करोड़ में बेच दिया. इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह की वजह से जांच एजेंसी इस अप्रत्याशित लाभ के पीछे धन के स्त्रोत के बारे में पता करने की कोशिश में जुटी है.

वाड्रा ने किया पलटवार 

ईडी के इस एक्शन पर वाड्रा का पलटवार भी सामने आया है. जिसमें वाड्रा ने ईडी के एक्शन को एक राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक प्रतिशोध है, सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे संसद में राहुल गांधी को रोकने की कोशिश करते हैं और अब मुझ चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. जब भी मैं लोगों की आवाज को उठाता हूं, वे मेरी आवाज को शांत कराने की कोशिश में जुट जाते हैं. हालांकि मैं यह साफ कर दूं कि मैं हमेशा सारे सवालों का जवाब देता रहा हूं और आगे भी देता रहूंगा.

 मामले पर दी सफाई

मामले की सच्चाई के बारे में पूछे जाने पर वाड्रा ने साफ कहा कि ये सबकुछ छुठ है. पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और 10 घंटे से भी ज्यादा बार पूछाताछ की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मैनें 23 हजार दस्तावेज जमा किए हैं.

Tags :