Eknath Shinde: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें मुंबई के ठाणे के एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच करने की सलाह दी है. शिंदे पिछले सप्ताह से गले में संक्रमण और बुखार से पीड़ित हैं. अस्पताल से बाहर निकलते हुए शिंदे ने अपने स्वास्थ्य के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब बढ़िया हैं.
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है. महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. जिसके कारण ये तैयारी और भी जोर-शोर से की जा रही है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि राज्य का नया मुखिया कौन होगा.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार सीएम पद को लकेर चर्चा जारी है. हालांकि इस चर्चे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का सबसे स्ट्रांग कंटेंडर माना जा रहा है. लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है. 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. जिसके बाद इस नाम पर मुहर लगाया जा सकता है. हालांकि खबरें यह भी आ रही थीं कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा जिले में अपने गांव दारे में जाकर मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा मौका न दिए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने व्यस्त चुनाव अभियान के बाद आराम की आवश्यकता को इस यात्रा का कारण बताया था.
भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश महाजन ने सोमवार को शिंदे से मुलाकात की. शिंदे ने कहा कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. महाजन ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि महायुति के नेताओं के बीच सबकुछ ठीक हैं. हम सब मिलकर महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करने वाले हैं. हम लोगों ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए हैं.