एलन ग्रुप गुरुग्राम में 3,000 करोड़ रुपये निवेश कर आवासीय परियोजना शुरू करेगी

नई दिल्ली:  रियल एस्टेट कंपनी एलन ग्रुप गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक नयी बेहद आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 'एलन द एम्परर' नामक यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 106 में है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली:  रियल एस्टेट कंपनी एलन ग्रुप गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक नयी बेहद आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 'एलन द एम्परर' नामक यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 106 में है.

3,000 करोड़ रुपये का निवेश और परियोजना की विशेषताएं

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के लिए कुल 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस नई परियोजना में लगभग 600 आवासीय इकाइयां होंगी, और इसका बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 29 लाख वर्ग फुट होगा. एलन समूह के अध्यक्ष (बिक्री और रणनीति) विनीत डावर ने कहा, "द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 106 तेजी से गुरुग्राम के शहरी परिवर्तन का नया केंद्र बन रहा है."

अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों की टीम

इस परियोजना के विकास में एलन समूह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को शामिल किया है. अमेरिका स्थित लैंडस्केपिंग आर्किटेक्ट एसडब्ल्यूए बाहरी स्थानों के निर्माण का काम करेगा, जबकि यूएचए लंदन इस परियोजना के मुख्य वास्तुकार के रूप में कार्य करेगा.

एलन ग्रुप की यह परियोजना गुरुग्राम के शहरी विकास को और अधिक गति देगी और क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगी. कंपनी ने इस परियोजना को दुनिया स्तर पर विकसित करने के लिए विशेषज्ञों का चयन किया है, जिससे यह क्षेत्र और भी आकर्षक बनेगा.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :