Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषना के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. सोमवार को बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है तो वहीं राजस्थान में 41 और छत्तीसगढ़ में 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी और मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी की ये तीसरी लिस्ट है.
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी ने राजस्थान में किसे दिया टिकट-
राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्यसभा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया. इसके अलावा बीजेपी ने सांसद भागीरथ चौधरी, बालकनाथ नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपूर के चुनावी क्षेत्र में उतारा गया है.
छत्तीसगढ़ में इन सांसदों को मिला टिकट-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 3 सांसदों के टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम ईश्वर साहू का है. आपको बता दें कि, ईश्वर साहू के बेटे की हत्या दो समुदायों के विवाद में हुई थी. इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी का है जिन्हें रायगढ़ से टिकट दिया गया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ेंगे.
विधानसभा चुनाव में ये हैं BJP के 7 बड़े चेहरे-
भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें उन्होंने 7 बड़े चेहरे यानी सांसदों को मैदान में उतार दिया है. जिसमें, राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल का नाम है.
विधायक की टिकट मिलने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान-
आगामी राजस्थान चुनाव में बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ANI से बात करते हुए कहा कि, “मैं आभारी हूं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी को विश्वास था कि, मैंने एक सांसद के रूप में जो काम किया है, उसे दोहरा सकूंगा.” उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा चुनाव राजस्थान के लिए एक बड़े बदलाव की जरूरत है.”
पार्टी के सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान-
आगामी राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी के सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, ”सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक टीम इस तरह से काम करे जो राजस्थान में विकास की राजनीति कर सके और बदलाव ला सके.” पिछले 5 सालों में हुए ‘चेहरे’ ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है – वंशवाद नहीं बल्कि रिपोर्ट कार्ड…बीजेपी के कार्यकर्ता कैसे काम करते हैं, यह बताने वाला चेहरा पीएम मोदी का है