Loksabha chunav: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को लेकर एडवायजरी जारी की है. आयोग ने राहुल गांधी को भविष्य में चुनावी जनसभाओं के दौरान बयानबाजी करते समय सतर्कता बरतने के लिए कहा है. बता दें, कि बीते साल नवंबर 2023 में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी.
उन्होंने आपने चुनावी भाषण के दौरान पीएम मोदी के लिए पनौती, जेबकतरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. जब ये मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा था तो अदालत ने इस संबंध में चुनाव आयोग को कार्रवाई करने के लिए कहा था.
Election Commission of India (ECI) issues an advisory to Congress MP Rahul Gandhi. After considering all facts in the matter related to certain remarks against Prime Minister, including Delhi High Court order and his reply, the Election Commission of India has advised him to be…
— ANI (@ANI) March 6, 2024
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भाषण के दौरान पीएम मोदी के लिए पनौती और जेबकतरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए भी नोटिस जारी किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले जानकारी दी कि राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने 1 मार्च को नोटिस भेजा है और चुनाव जनसभा के दौरान खास ध्यान रखने की हिदायत दी है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी में दिल्ली हाई कोर्ट के 21 दिसंबर 2023 के आदेश के मद्देनजर और इस पर राहुल गांधी के जवाब को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को एडवाजरी जारी की है और भविष्य में अपने संबोधन के दौरान सतर्कता बरतने के लिए कहा है. वहीं चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अपनी पार्टी के सभी स्टार कैंपेनर और प्रत्याशियों को भी इस एडवायजरी की जानकारी देने के लिए कहा है.