Elections 2023: PM नरेंद्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, परिवर्तन यात्राओं के समारोह में करेंगे शिरकत

Elections 2023: विधानसभा चुनावों को देखते हुए 5 राज्यों में बीजेपी ने अपना अभियान चलाना शुरू कर दिया है. वहीं इस वर्ष के अंत में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर शनिवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही लगातार मोदी के 4 […]

Date Updated
फॉलो करें:

Elections 2023: विधानसभा चुनावों को देखते हुए 5 राज्यों में बीजेपी ने अपना अभियान चलाना शुरू कर दिया है. वहीं इस वर्ष के अंत में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर शनिवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही लगातार मोदी के 4 राज्यों में दौरे होने वाले हैं.

बीजेपी उतारेगी बड़ा चेहरा

बीजेपी ने बीते कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसके तहत 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान व छत्तीसगढ़ के लिए भी पार्टी केंद्रीय मंत्रियों के साथ सांसदों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. जबकि राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाने पर दिक्कतें सामने आ रही है.

बीजेपी की रणनीति

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावों को लेकर अधिक दमखम दिखाने में लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय पूर्व शाह व नड्डा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ राज्य नेतृत्व व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति बनाते नजर आए थे. जबकि गृह मंत्री शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया संग अलग से बैठक करते दिखे थे.

महासचिवों की बैठक लिस्ट

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के महासचिवों की बैठक हुई थी. जिसमें 4 चुनावी राज्यों के प्रभारी महासचिवों ने अपनी- अपनी राय दी. इसके साथ ही इस बैठक में दुष्यंत गौतम, बंदी संजय कुमार, सुनील बंसल, तरुण चुघ, महासचिव अरुण सिंह, सह संगठन महामंत्री वी सतीश पार्टी, विनोद तावडे, कैलाश विजयवर्गीय राधा मोहन दास अग्रवाल सहित संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति रही.

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बीजेपी दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में उपस्थित होने वाले हैं. वहीं पिछले 3 महीनों में कांग्रेस शासित प्रदेश में मोदी की ये तीसरी यात्रा है. जिसमें दोपहर 2 बजे परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करने वाले हैं. आपको बता दें कि पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से निकाली गई थी. इसके साथ ही दूसरी 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकाली गई थी.