banner

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल: अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा

अवध ओझा के चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म. चुनाव आयोग ने उनके वोट को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अवध ओझा के चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म. चुनाव आयोग ने उनके वोट को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद दी है.

पटरड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर बना सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है.  सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. अब उनका नामांकन दाखिल करने का रास्ता साफ हो गया है.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की धांधली साफ नजर आ रही है. उन्होंने दावा किया की फर्जी वोट बनवाने से लेकर पैसे, चादरें और चश्मे बांटने का खेल चल रहा है, जो डीएम की मिलीभगत से हो रहा है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इस गड़बड़ी में शामिल डीएम को तुरंत हटाने की अपील की है.

एक भी गलत वोट नहीं बनेगा

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद यह खुलासा किया की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट बनाने की कोशिशें हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी के सांसदों के घरों से 30-40 वोट बनाने के आवेदन दिए गए है, जो संदिग्ध लग रहे है. इस पर चुनाव आयोग ने गंभीरता से कारवाई का आश्वासन दिया है.

डीएम को सस्पेंड किया जाए

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल  ने कहा कि क्षेत्र में खुलेआम पैसे, चादरें और चश्मे बांटे जा रहे है. उन्होंने इस मामले की शिकायत डीएम से की लेकिन डीएम ने इसे नकारते हुए कारवाई से इनकार कर दिया.  

केजरीवाल ने दावा किया की डीएम की निष्क्रियता इस बात की प्रतीक है की वह इस खेल में शामिल है. उन्होंने चुनाव आयोग से डीएम को सस्पेंड करने और इस धांधली को रोकने की मांग की है.
चुनाव आयोग ने इस मामले पर गंभीरता से कारवाई करने का आश्वासन दिलाते हुए कहा की ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोका जाएगा.
 

Tags :