banner

मां कालकाजी का आशीर्वाद लेकर नामांकन को तैयार, आतिशी ने की मंदिर में पूजा

नामांकन से पहले पूजा अर्चना करने पहुंची कालकाजी मंदिर, दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी. आतिशी ने कहां, "मां कालकाजी का आशीर्वाद मेरे साथ है". यह चुनाव मैं नहीं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- यह पार्टी गरीब विरोधी नीतियों पर चल रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नामांकन से पहले पूजा अर्चना करने पहुंची कालकाजी मंदिर, दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी. आतिशी ने कहां, "मां कालकाजी का आशीर्वाद मेरे साथ है". यह चुनाव मैं नहीं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- यह पार्टी गरीब विरोध नीतियों पर चल रही हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी आज नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में पूजा की और कहा- आज मैं नामांकन भरने जा रही हूं. मेरी विधानसभा मां कालकाजी के नाम से जानी जाती है, और उनका आशिर्वाद हमेशा मेरे और आम आदमी पार्टी के साथ है. उन्होनें यह भी कहा "पीछले पांच सालो में मैने अपनी विधानसभा के लिए पूरी मेहनत से काम किया है." कालकाजी के लोग मेरे परिवार के जैसे है, और उनका आशिर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा.

आतिशी ने कहा कि कालकाजी के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार और समर्धन दिया है. आतिशी ने कहां, "यह चुनाव मैं नहीं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे है."  उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- यह पार्टी गरीब विरोध नीतियों पर चल रही हैं. ये झुग्गीयों में जाकर दिखाना करते हैं- कभी प्रवास का नाम देते हैं, तो कभी लूडो-कैरम खेलते है. लेकिन ठंड के मौसम में वही झुग्गीयां तोड़दी जाती हैं. आतिशी ने आरोप लगाया की बीजेपी ने दिल्ली के झुग्गी वालों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. 

आतिशी करेंगी रोड शो

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री आतिशी भव्य रोड शो करेंगी. इस रोड शो में मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे. नामांकन रैली की शुरूआत आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास के साथ करेंगी.

17 लाख से ज्यादा की फंडिंग

आतिशी ने क्राउड फंडिंग के जरिए पहले ही दिन 17 लाख से अधिक की राशि जुटाई है. रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए उनके अभियान में कुल 336 दानदाताओं ने आतिशी को 17 लाख 38 हजार 504 रुपए का योगदान दिया. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कुल 4 घंटे में ही 11 लाख का चंदा इकठ्ठा किया. 
 

 

 

 

Tags :