Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अब बुरे तरीके से फंस चुके हैं. बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दरअसल उनके ऊपर जहरीले सांपों की तस्करी करने एवं गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगाया गया है. वहीं एल्विश के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव पर आरोप है कि, उन्होंने सापों की तस्करी की है. इतना ही नहीं वह इनके जहर का उपयोग भी करते हैं. जबकि कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किए गए हैं. इन सांपों में 5 कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर एवं एक रेट स्नेक मौजूद है. कहा जा रहा है कि, इन सांपों के जहर का उपयोग पार्टी में किया जाता था. एल्विश यादव के अतिरिक्त विभिन्न आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अन्य धाराओं एवं आईपीसी की धारा-120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि इस मामले को लेकर एल्विश नेे अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि, सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर के पद पर तैनात गौरव गुप्ता ने FIR कराई है. दरअसल उन्होंने पुलिस को कहा कि, यूट्यूबर एल्विश यादव विभिन्न यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम एवं जिंदा सांपों संग कई प्रकार के वीडियो शूट करवाते हैं. साथ ही गैर कानूनी प्रकार से रेव पार्टियों को अंजाम तक ले जाते हैं. इसके साथ ही विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वैनम एवं नशीले पदार्थों का सेवन कराते एवं करते हैं. इस पूरे मामले में हमारे मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया तो एल्विश के द्वारा एक एजेंट का नंबर दिया गया, जिसका नाम राहुल बताया गया था. फिर राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए उसे बुलाया गया. जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके साथ ही पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.