Emergency Alert: अगर आपके भी मोबाइल पर अचानक अजीबो गरीब अवाज सुनाई दे और इसके बाद आपके मेसेज के इनबॉक्स में एक मैसेज रिसीव हो तो आप बिल्कुल घबराए नहीं. दरअसल, भारत सरकार देशभर में Emergency Alert सर्विस की टेस्टिंग कर रही है. इसी वजह से बहुत से लोगों के मोबाइल पर अजीब सी आवाज के साथ एक मैसेज मिल रहा है. इस मैसेज में सरकार ने टेस्टिंग से जुड़ी जानकारी दी है.
भारत सरकार की ओर से 20 जुलाई को इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के बारे में पहली बार जानकारी दी गई थी. इस दौरान भारत सरकार की ओर से बताया गया था कि, देशभर में प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग की जाएगी. इस सिस्टम के जरिए सरकार किसी भी सूचना को पूरे देश में एक साथ प्रसारित करेगी.
क्या है Emergency Alert सिस्टम-
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम में आपके मोबाइल पर एक अजीबोगरीब आवाज के साथ मैसेज आएंगे. इस मैसेज से आपात स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी. ये अलर्ट सिस्टम सरकार और दूरसंचार विभाग ने मिलकर तैयार की है. इस सिस्टम के जरिए सभी मोबाइल यूजर्स को प्राकृतिक आपदा स्थिति के बारे में सूचित किया जा सकेगा. इससे लोग प्राकृतिक आपदा आने से पहले सचेत हो जाएंगे. इस सिस्टम से आपदा के दौरान सचेत करने उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी
आपको बता दें कि, वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों का पता लगाना है बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात का भी पता लगाना है. यह कोविड के दौरान चेतावनी प्रसारित करने में भी काम आ सकता है.