छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. पुलिस ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ उस अभियान का हिस्सा थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. पुलिस ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ उस अभियान का हिस्सा थी, जिसमें पिछले हफ्ते आठ नक्सली मारे गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 31 जनवरी को भी इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था.  

इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action - CoBRA) शामिल थीं.  माओवादियों के 'पश्चिम बस्तर संभाग' के कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया.  

नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

यह अभियान केंद्र सरकार के 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प का हिस्सा है. जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने 6 जनवरी को दोहराया था. इससे पहले, बीजापुर जिले में माओवादियों ने 8 DRG जवानों और एक चालक को IED ब्लास्ट में शहीद कर दिया था. यह विस्फोट बेड़रे-कुटरू रोड पर हुआ, जब DRG के जवान एक संयुक्त ऑपरेशन के बाद स्कॉर्पियो वाहन में लौट रहे थे. इस हमले को पिछले दो वर्षों में सुरक्षाबलों पर सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. वहीं 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले में एक और IED ब्लास्ट में 10 पुलिसकर्मी और एक चालक शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर काफिले के एक वाहन को उड़ा दिया था.  

गृह मंत्री ने जताया दुख 

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि बीजापुर में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों के शहीद होने की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुख को शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन 2026 तक माओवाद को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई तेज कर दी है.  

Tags :