Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, पांच आतंकवादी की मौत; दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके के कद्दर क्षेत्र में हुई. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके के कद्दर क्षेत्र में हुई. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक जैसे ही तलाशी अभियान शुरू हुआ, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

दो जवान घायल 

इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मारे गए आतंकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, और इलाके में तलाशी अभियान जारी है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की.  मुठभेड़ खत्म होने के बाद एक वीडियो में उन्हें नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते हुए देखा गया.

एक हफ्ते पहले भी हमला

इसके अलावा 13 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम जिले में एक आवासीय संपत्ति को जब्त किया था. यह संपत्ति 6 जुलाई, 2024 को एक मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों से जुड़ी हुई थी. पुलिस ने बताया कि इस संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया गया, क्योंकि इसके मालिक मुश्ताक अहमद भट ने कथित रूप से इन आतंकवादियों को आश्रय दिया था. यह कार्रवाई जिले में चल रही गैरकानूनी गतिविधियों और विध्वंसक गतिविधियों की जांच का हिस्सा थी.

Tags :