हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए..., कुणाल कामरा के मजाक के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला रिएक्शन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने ऊपर किए गए मजाक को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कुणाल कामरा द्वारा किए गए मजाक को लेकर कहा कि हम जानते हैं कि यह व्यंग्य है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Eknath Shinde Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा द्वारा उड़ाए गए अपने मजाक को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह व्यंग्य है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है. कुणाल कामरा ने अपने एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर 'गद्दार' (देशद्रोही) होने का आरोप लगाते हुए मजाक बनाया था.  किसी का नाम लिए बिना कामरा ने हिंदी फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने में बदलाव करके शिंदे का मजाक उड़ाया था.

कुणाल कामरा के इस बयान के बाद शिवसेना नेताओं ने कामरा की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से उनकी कॉमेडी के लिए माफ़ी मांगने का आग्रह किया था. इस मामले को लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचा है.

हर चीज की एक सीमा होती है

एकनाथ शिंदे ने इस पूरे मामले पर अपना पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए. इससे पहले कुणाल कामरा ने अपने बयान में कहा था कि किसी भी नेता का मजाक बनाना कानून का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा था कि हर एक व्यक्ति को बोलने का अधिकार है. हालांकि इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लगातार बयान दिया जा रहा है. जिसमें यह कहा गया कि कुणाल कामरा के बयान को बढ़ाया गया और कुछ नेताओं ने कुणाल के बातों पर सहमति भी जताई. इन विपक्षी नेताओं को लेकर भी डिप्टी सीएम में हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन द्वारा उन पर किया गया कथित मज़ाक 'किसी के खिलाफ़ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा है'. 

कामरा पर आरोप

कुणाला कामरा के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि इसी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री, भारत के सर्वोच्च न्यायालय, पत्रकार अर्नब गोस्वामी और कुछ अन्य उद्योगपतियों के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. लगातार किसी ना किसी का मजाक बनाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं बल्कि यह किसी के लिए काम करने जैसा है. कुणाल के इस बयान ने पूरे सियासी गलियारे में हलचल ला दी है. शिवसेना के गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने कामरा के शो की मेजबानी करने वाले हैबिटेट कॉमेडी क्लब पर धावा बोल दिया और उसमें तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए नेताओं को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला भी चलाया जा रहा है.

Tags :