जंग के बीच भी भारत से ज्यादा खुश फिलिस्तीन की जनता! वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में दूर तक नहीं दिख रही पावरफुल कंट्री

विश्व हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है. इस छोटे से कंट्री के लोग अपने जीवन से सबसे ज्यादा खुशी हैं. वहीं फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन जैसे देशों का नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में भारत का नंबर काफी पीछे है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

World Happiness Report: जिंदा रहना काफी नहीं खुश होना जरूरी है. इंसान खुश कब होता है? जब उसकी सारी जरूरत और मांग पूरे हो जाए. हालांकि कुछ लोगों के लिए उनका परिवार और अच्छा खाना भी खुशी का स्त्रोत है. वहीं कुछ लोग सबकुछ पाकर भी परेशान रहते हैं. हालांकि खुशी मापने का सबका अपना मिटर है. लेकिन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप के सहयोग से मापा गया खुशी को अब प्रकाशित किया गया है. 

विश्व हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है. इस छोटे से कंट्री के लोग अपने जीवन से सबसे ज्यादा खुशी हैं. वहीं फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन जैसे देशों का नाम शामिल हैं. 

टॉप 10 की लिस्ट से दूर शक्तिशाली देश

दुनिया के टॉप 10 हैप्पी कंट्री में दुनिया की पावरफुल कंट्री का नाम दूर-दूर तक नहीं है. अमेरिका और रूस जैसे डेवलप्ड कंट्री टॉप 10 की लिस्ट में नहीं है. इन देशों को सबसे ताकतवर देश बताया जाता है. जो देश अपने नागरिकों को सर्वोत्तम संभव जीवन देने का दावा करती है. इसके बाद भी इस लिस्ट में इनका नाम नहीं है. जिसके कारण कई सवाल निकलकर सामने आ रहे हैं. जैसे कि इन देशों के नाम ना होने के पीछे क्या वजह है? क्या पॉवर होने से इंसान खुश होता है? खुशी के लिए सबसे जूरूरी क्या है? खैर अगर हम दूसरे देशों की बात छोड़कर अपने देश के बारे में बात करें तो हमारा भारत 147 देशों की लिस्ट में 126वें नंबर पर शामिल है. ऐसा क्यों? हमारा देश खुशी इंडेक्स में इतना पीछे क्यों है? लोग अपने जीवन से खुश क्यों नहीं है? 

भारत के लोगों को सोचने की जरूरत 

भारत शांति प्रिय देश होने का दावा करता है. जो की सच भी है, यहां की सेना और सरकार बाहरी शक्ति को देश के लोगों पर हावी नहीं होने दी है. लोग यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसके बाद भी ना खुशी क्यों हैं. देश उन देशों से भी काफी पीछे हैं, जहां पिछले कुछ सालों से लगातार युद्ध चल रह रहा है. जहां की जनता हर दिन किसी अपने को खो देती है. जहां का सार्वजनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फिलिस्तीन जैसा देश, जहां हर रोज कई लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है, वहां के लोग भी खुश हैं. कम से कम भारत के लोगों से ज्यादा हैं.

इस लिस्ट में युद्ध प्रभावित देश फिलिस्तीन 108वें नंबर पर है. वहीं इजरायल 8 वां और यूक्रेन 111वें स्थान पर है. देश का जीडीपी लगातार बढ़ रहा है, लेकिन यहां की उतना ही अपने जीवन से नाखुश हैं. हमें और हमारे समाज को यह समझने की जरूरत है कि हमारे लिए खुश रहना जरूरी है, तभी हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे. आप भी यह सोचे कि आपको कैसे, कब और किन कामों में खुशी मिलती है. खुश रहें और एक मजबूत देश का निर्माण करने में अपना योगदान दें!


 

Tags :