Andhra Pradesh Fire: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में आज यानी रविवार को एक पटाखा बनाने वाली प्लांट में विस्फोट हो गया. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि फिलहाल आग लगने की घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को मिली है, जिसके बाद उन्होंने घटना पर शोक जताया है.
आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री वी अनिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस आग लगने की दुर्घटना में दो महिलाएं सहित आठ लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक सात लोगों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गृहमंत्री ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सीएम नायडू द्वारा गृहमंत्री अनिता और अन्य जिला अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जांच के आदेश भी दिए और अधिकारियों से उन्हें रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 12:45 बजे हुई है.
పాయకరావుపేట నియోజకవర్గం కోటవురట్లలోని బాణాసంచా కేంద్రంలో జరిగిన భారీ అగ్నిప్రమాదంపై గౌరవ ముఖ్యమంత్రి శ్రీ నారా చంద్రబాబు నాయుడు తీవ్ర దిగ్బ్రాంతి వ్యక్తం చేశారు. సంబంధిత అధికారులు ప్రజాప్రతినిధులతో సమీక్ష నిర్వహించారు. తక్షణ చర్యలకు ఆదేశించారు.#AndhraPradesh
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) April 13, 2025
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भी मौके पर पुलिस की मदद कर रहे हैं. इस दुर्घटना को लेकर वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दुख जताया है. साथ ही उन्होंने सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से हर संभव सहायता देने को कहा है. हालांकि घटना को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है.