Blast In Odisha: ओडिशा में तलाशी अभियान के दौरान हुआ धमाका, चपेट में आकार एसओजी के दो जवान जख्मी

Blast In Odisha: इस घटना की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई. अधिकारी के अनुसार यह आईईडी माओवादियों द्वारा लगाया गया था और एसओजी जवानों के गलती से छू जाने के कारण ये धमाका हो गया

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • ओडिशा में तलाशी अभियान के दौरान हुआ धमाका
  • चपेट में आकार एसओजी के दो जवान जख्मी

Blast In Odisha: ओडिशा के कंधमाल बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आज यानि रविवार को आज एक जंगल में तलाशी अभियान के दौरान IED बलास्ट हुआ. जिसकी चपेट में आने से ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के दो जवान जख्मी हो गए. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई.

अधिकारी के अनुसार यह आईईडी माओवादियों द्वारा लगाया गया था और एसओजी जवानों के गलती से छू जाने के कारण ये धमाका हो गया. फिलहाल राहत की बात है दोनों जवान खतरे से बाहर है. अधिकारी के अनुसार, घायल जवानों की पहचान प्रशांत जेना और अमिय रंजन दास के रूप में हुई है. 

सुबह 10 बजे हुआ विस्फोट

कंधमाल पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि जब सुबह करीब 10 बजे तुमुदीबंध पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सिरला जंगल में तलाशी अभियान चल रहा था, जब आईईडी विस्फोट हुआ.  “जवानों में से एक की एक आंख में चोट लग गई और उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे के हाथ में चोटें आई हैं. विस्फोट के बाद जवानों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है और अब उन्होंने विद्रोहियों पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है. जिस इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ वह कंधमाल, कालाहांडी और रायगड़ा जिलों के ट्राइजंक्शन क्षेत्र में है. 

“हमें इलाके में माओवादियों के एक बड़े समूह की मौजूदगी का संदेह है. लाइव ऑपरेशन जारी होने के कारण कमांडो भी मौके पर मौजूद हैं. माओवादियों की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आमतौर पर टीमें ऐसे ऑपरेशन के दौरान सावधानी बरतती हैं, यह कोई पुराना ठिकाना हो सकता है.  टीम के लौटने के बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी. 

एक एसओजी जवान के आंख में लगी चोट

अधिकारी ने आगे बताया की दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. एक जवान की आंख में चोट लगी है जिसे बालीकुड अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद भुवनेश्वर स्थित एम्स में ट्रांसफर किया जा रहा है.  इस दौरान अधिकारी ने आगे बताया कि एक अन्य जवान के हाथ में चोट लगी है. और उन्हें  उपचार के बाद फूलबनी के कंधमाल जिला मुख्यालय अस्पताल  ट्रांसफर कर दिया गया है.

माओवादियों ने पेड़ में लगा रखा था IED

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि  माओवादियों द्वारा घात लगाकर पहले ही पेड़ में पहले से आईईडी को लगा दिया गया था. वहीं जब इसे उस समय ब्लास्ट किया गया जब जवान इस पेड़ के नजदीक से गुजर रहे थे. और जवानों द्वारा गलती से आईईडी छू जाने से ये भीषण घटना हो गई. जिसमें दोनों जवान जख्मी हो गए.