Farooq Abdullah: संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 को पेश किया. जिसे लोकसभा ने पारित कर दिया है. इन विधेयकों पर सदन में चर्चा करते हुए शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना कुछ लोगों को रास नहीं आया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलतियों के कारण ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) बना है.
VIDEO | "I stand in the House and say responsibly that Kashmir suffered for several years because of the two blunder during the tenure of PM Jawaharlal Nehru. The biggest mistake was that when our forces were winning, cease fire was announced and PoK came into existence. Had the… pic.twitter.com/lwGy8od3YR
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2023
शाह के इस बयान पर सदन में कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं शाह के बयान को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है.
फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है.
#WATCH | On Union HM Amit Shah's remark on Pandit Nehru, Former J&K CM and National Conference (NC) President Farooq Abdullah says, "...At that time, the army was diverted to save Poonch and Rajouri. If it had not been done, Poonch and Rajouri would have also gone to… pic.twitter.com/tjqx537TRw
— ANI (@ANI) December 6, 2023
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सब सियासत है. वह उस वक्त जिंदा नहीं थे. उस वक्त कैसे हालात थे उन्हें पता नहीं है. उस समय पूंछ और रजौरी को बचाने के लिए सेना को डायवर्ट किया गया था. अगर ऐसा नहीं किया गया होता, तो पुंछ और राजौरी भी पाकिस्तान में चले जाते. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था, लॉर्ड माउंटबेटन और सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी यही सुझाव दिया था कि इसे संयुक्त राष्ट्र में जाना चाहिए.