Jammu-Kashmir Fashion Show Controversy: रमजान का पावन महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में जम्मू-कश्मीर से अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में कुछ मॉडल्स फैशन शो करती नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसकी रिपोर्ट मांगी है और इसकी आलोचना भी की है.
कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक द्वारा फ़ैशन शो को अश्लील कहने वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलताओं के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई गई है. वह भी इस पवित्र महीने के दौरान हुआ है.
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जैसा उचित होगा वह फैसला लिया जाएगा. मीरवाइज ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसे घृणास्पद बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा यह बेहद शर्मनाक है! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फ़ैशन शो आयोजित किया गया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और गुस्सा का माहौल है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?
Outrageous! That In the holy month of Ramzan an obscene fashion show is organised in #Gulmarg, pictures & videos from which have gone viral sparking shock and anger among people. How could it be tolerated in the valley known for its sufi, saint culture and the deeply religious…
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) March 9, 2025
वहीं इस शो का विरोध जताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने आलोचना की. साथ ही उन्होंने यह सवाल उठाया कि पवित्र रमजान में गुलमर्ग में इस नग्न फैशन शो की अनुमति किसने दी? उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग से सवाल करते हुए पूछा कि क्या पर्यटन विभाग सीईओ जीडीए कुछ प्रकाश डालेंगे? आप हमारे नैतिक, नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के लिए क्यों बाध्य हैं? हालांकि विवाद के बढ़ने के बाद एली इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम से फैशन शो को दिखाने वाली एक विवादित रील हटा ली है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह शो ‘शिवन और नरेश’ द्वारा शुक्रवार यानी 7 मा4 को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में खुले आसमान के नीचे लक्जरी ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था. बढ़ते विवाद के बीच शिवन और नरेश ने माफी मांगी और कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य रचनात्मकता और स्की और एप्रेज़-स्की जीवन शैली का जश्न मनाना था.