गुजरात में नाबालिग बेटे को जहर देकर मारने के आरोप में पिता गिरफ्तार

अहमदाबाद:  गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की ‘सोडियम नाइट्राइट’ नाम का जहरीला पदार्थ मिला पानी पिलाकर कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अहमदाबाद:  गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की ‘सोडियम नाइट्राइट’ नाम का जहरीला पदार्थ मिला पानी पिलाकर कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आत्महत्या की योजना 

बापूनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्पेश गोहेल (47) ने अपने बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की योजना बनाई थी लेकिन उसे अंजाम नहीं दिया. उन्होंने बताया कि गोहेल को मंगलवार को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि अपराध के पीछे का कारण अब भी स्पष्ट नहीं है.

अधिकारी ने आरोपी की बेटी के बयान के हवाले से बताया कि गोहेल ने अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में अपने घर पर अपने बेटे ओम और 15 वर्षीय बेटी जिया को उल्टी रोकने के लिए शुरू में एक ‘दवा’ दी थी.

पानी में मिलाया सोडियम नाइट्राइट  

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने (गोहेल ने) कथित तौर पर अपने बेटे को सोडियम नाइट्राइट मिलाकर पानी पिलाया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन अपने बेटे की बिगड़ती हालत देखकर वह घबरा गया और घर से भाग गया.

उन्होंने बताया कि पानी पीने के तुरंत बाद लड़के को उल्टी होने लगी और उसके परिवार के सदस्य उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज

गोहेल अपने दो बच्चों, पत्नी और माता-पिता के साथ रहता था. प्राथमिकी के अनुसार, उसने (गोहेल) पहले अपने दो बच्चों को दवा दी और फिर जब उसकी पत्नी बाहर गई हुई थी, तो उसने अपने बेटे को जहर मिला पानी पिला दिया. प्राथमिकी में बताया गया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने बेटे को दिए गए पानी में 30 ग्राम सोडियम नाइट्राइट मिलाने की बात कबूल की.

अधिकारी ने बताया कि पिता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :