महाकुंभ मेले के इस्कॉन शिविर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ 2025 : महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों के अनुसार, इस आग में लगभग 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

महाकुंभ 2025 : महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों के अनुसार, इस आग में लगभग 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल कर्मियों ने तत्परता से किया अग्नि नियंत्रण

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल केंद्र से गाड़ियां रवाना की गईं और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि आग की चपेट में करीब 20 से 22 टेंट आ गए थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ.

मेला क्षेत्र में जनहानि से बचाव

महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा, "सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने तत्काल कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई घायल हुआ है."

आग के कारणों की जांच जारी

हालांकि, इस घटना के कारणों के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मेला प्रशासन और इस्कॉन के अधिकारियों ने इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में इस्कॉन शिविर में आग लगने से भले ही काफी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ है. दमकल विभाग की तत्परता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि से बचाव हुआ.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :