मणिपुर में पांच उग्रवादी के साथ एक समर्थक भी गिरफ्तार

इंफाल :  मणिपुर में पिछले दो दिनों में प्रतिबंधित तीन संगठनों के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, एक प्रतिबंधित संगठन के एक समर्थक को भी गिरफ्तार किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

इंफाल :  मणिपुर में पिछले दो दिनों में प्रतिबंधित तीन संगठनों के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, एक प्रतिबंधित संगठन के एक समर्थक को भी गिरफ्तार किया गया है.

जबरन वसूली करनेे का आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों से की गई हैं. प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)’ के सक्रिय सदस्य की पहचान वैखोम इबुंगो मेइती (26) के रूप में हुई है और उसे इंफाल पूर्व के हट्टा गोलापति इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह आम नागरिकों, सरकारी अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों से कथित रूप से जबरन वसूली करने में संलिप्त था.’’

पीएलए का सदस्य

सुरक्षा बलों ने सोमवार को बिष्णुपुर जिले के लेइमाराम नहर क्षेत्र से पीएलए के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान थोकचोम अजीत सिंह (40) के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी फ्रंट आफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके पीआरओ) संगठन से जुड़े सलाम सितोलजीत सिंह (36) को मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक खुमानथेम लेइकाई से पकड़ा गया और वह कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल था.

सुरक्षा बलों ने उसी दिन बिष्णुपुर जिले के ओक्सहोंगबंग इलाके से पीआरईपीएके (पीआरओ) के एक अन्य सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान थोकचोम सनाथोई सिंह (24) के रूप में हुई.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को काकचिंग जिले के इरुम मापल क्षेत्र से प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी)’ संगठन के एक उग्रवादी नाओरेम प्रेमकांत सिंह (43) को भी गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उग्रवादी जबरन वसूली में भी संलिप्त था.

इस बीच, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक समर्थक रोमियो लैशराम (50) को इंफाल पश्चिम जिले के युरेम्बम स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मंगलवार को एक पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस जब्त किए गए.

Tags :