अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान अहमदाबाद में उतरा

अहमदाबाद:  गुजरात के 33 लोगों को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा. गुजरात के ये लोग उन 104 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें अवैध आव्रजन के आरोप में अमेरिका से निर्वासित किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अहमदाबाद:  गुजरात के 33 लोगों को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा. गुजरात के ये लोग उन 104 भारतीयों में शामिल थे जिन्हें अवैध आव्रजन के आरोप में अमेरिका से निर्वासित किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

निर्वासित प्रवासियों को उनके स्थानों तक पहुंचाने के लिए पुलिस की व्यवस्था

सहायक पुलिस आयुक्त (जी) डिविजन, आर. डी. ओझा ने बताया कि इन 33 प्रवासियों को, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, हवाई अड्डे पर पुलिस वाहन में बैठाकर उनके गृह स्थानों तक भेजा गया. उन्होंने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा, "बच्चों और महिलाओं समेत 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान सुबह अमृतसर से अहमदाबाद पहुंचा. ये सभी लोग अमेरिका से निर्वासित किए गए थे. हमने उनकी घर तक सुरक्षित वापसी के लिए हवाई अड्डे पर पुलिस वाहन तैनात किए थे."

प्रवासी अपने अनुभव साझा करने से इनकार करते हैं

जब मीडियाकर्मियों ने निर्वासित प्रवासियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सीधे पुलिस वाहनों में बैठकर अपने गृह स्थानों की ओर रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक, इनमें से अधिकांश प्रवासी मेहसाणा, गांधीनगर, पाटन, वडोदरा और खेड़ा जिलों से हैं.

अमरीकी सैन्य विमान से 104 भारतीयों की वापसी

गुजरात के 33 प्रवासियों सहित कुल 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर में उतरा था. इन भारतीय नागरिकों को अमेरिका से अवैध रूप से रहने के आरोप में निर्वासित किया गया था.

परिवारों की चिंता और सहानुभूति

गुजरात के इन निर्वासित प्रवासियों के परिवारों ने दावा किया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि उनके परिजन विदेशी धरती पर कैसे पहुंचे. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इन प्रवासियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि ये लोग विदेश में नौकरी या बेहतर कैरियर की तलाश में गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रवासियों को अपराधी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

पुलिस की ओर से कोई पूछताछ नहीं होगी

पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध जांच विभाग (सीआईडी-अपराध), परिक्षिता राठौड़ ने कहा कि इस समय पुलिस इन निर्वासित व्यक्तियों से कोई पूछताछ नहीं करेगी.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :