गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार एयर इंडिया एक्सप्रेस की 40 फ्लाइट, देखें पूरा शेड्यूल

Hindon Airport Flight Timings: दिल्ली एयरपोर्ट के बोझ को कम करने के लिए गाजियाबद का हिंडन एयरपोर्ट शुरू हो चुका है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट यहां से उड़ान भरनी शुरू कर दी है. आप यहां उन फ्लाइटों की टाइमिंग और रूट को चेक कर सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Hindon Airport Flight Timings: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट के भार को कम करने के लिए अब एयर इंडिया एक्सप्रेस गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से भी उड़ान भरने वाली है. मिल रही जानकारी के मुताबिक हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस 40 साप्ताहिक उड़ाने भरने जा रही है. यह फ्लाइट मुख्य तौर पर पांच शहरों के लिए उड़ान भरेगी. जिसमें चेन्नई, गोवा, बेंगलुरु, जम्मू और कोलकाता शामिल है.

गाजियाबद के हिंडन हवाई अड्डे से शुरू होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटों के समय को आप यहां पर देख सकते हैं. अलग-अलग गंतव्यों के लिए अलग तारीख पर शुरू होने वाली है. इसी हिसाब से आप टिकट भी खरीद सकते हैं. जिससे आपके लिए यात्रा करना आसान होगा. इन उड़ानों की मदद से गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा के अलावा अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग, वैशाली समेत आसपास के इलाको में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी

22 मार्च से प्रभावी शेड्यूल

  • हिंडन से चेन्नई प्रारंभ: 15:10 आगमन: 18:05 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन
  • हिंडन से चेन्नई प्रारंभ: 09:45 आगमन: 12:40 वापसी: शनिवार
  • चेन्नई से हिंडन प्रारंभ: 05:55 आगमन: 08:55 वापसी: हर दिन
  • हिंडन से जम्मू प्रारंभ: 09:45 आगमन: 11:20 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन
  • जम्मू से हिंडन प्रारंभ: 13:00 आगमन: 14:30 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन

1 मार्च से प्रभावी शेड्यूल

  • हिंडन से गोवा प्रारंभ: 10:40 आगमन: 13:15 वापसी: हर दिन
  • गोवा से हिंडन प्रारंभ: 14:00 आगमन: 16:35 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन
  • हिंडन से कोलकाता प्रारंभ: 17:15 आगमन: 19:40 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन
  • कोलकाता से हिंडन प्रारंभ: 07:10 आगमन: 09:30 वापसी: हर दिन
  • हिंडन से बेंगलुरु प्रारंभ: 16:00 आगमन: 18:35 वापसी: शनिवार को छोड़कर हर दिन
  • बेंगलुरु से हिंडन प्रारंभ: 12:40 आगमन: 15:15 वापसी: शनिवार

10 मार्च से प्रभावी शेड्यूल

  • बेंगलुरु से हिंडन प्रारंभ: 04:45 आगमन: 08:40 वापसी: हर दिन
  • हिंडन से बेंगलुरु प्रारंभ: 07:40 आगमन: 11:40 वापसी: हर दिन
Tags :