Flood Fears : यमुना के बढ़ते जलस्तर से गांवों में पानी, राहत शिविरों के आस-पास जहरीले सांपों का घेरा

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर उसके आस-पास के इलाकों के साथ दिल्ली के सीमावर्ती गांवों पर भी देखने को मिल रहा है. कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई राहत शिविरों के आसपास से सांप निकल रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. जलस्तर बढ़ने पर […]

Date Updated
फॉलो करें:

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर उसके आस-पास के इलाकों के साथ दिल्ली के सीमावर्ती गांवों पर भी देखने को मिल रहा है. कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई राहत शिविरों के आसपास से सांप निकल रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. जलस्तर बढ़ने पर तमाम नालों की तरह नजफगढ़ ड्रेन बंद कर दी गई थी. बाढ़ की चपेट में रावता व दौराला गांवों की कृषि भूमि है. गांव के अंदर भी काफी कृषि भूमि पर बाढ़ का पानी जमा हो चुका है. यमुना का जलस्तर इस बार कई सालों का रिकॉड तोड़ते नजर आ रहा है.

यमुना किनारे दुर्गंध लोगों के बीमारी का कारण

जानकारी दें कि जैसे- जैसे बाढ़ का पानी घट रहा है. वैसे- वैसे किनारे से दुर्गंध आनी शुरू हो गई है. पानी का दुर्गंध दिल्ली वासियों को बीमार होने का कारण बन रही है. वहीं यमुना के पुलों से गुजरने पर तेज दुर्गंध आती है. बाढ़ के पानी में 1615 से ज्यादा मवेशियों के शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं. 315 शवों को बीते दिन एमसीडी के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों से उठाया जा चुका है. कई अन्य मवेशियों के शव फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी वजह से आसपास दुर्गंध फैल रही है.

निकल रहे विषैले सांप

बाढ़ शिविरों के आस-पास विशैले सांप निकल रहे हैं. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.बाढ़ राहत शिविर के पास से बीते दिन दो जहरीले किंग कोबरा सांप पकड़े गए. वहीं प्रशासन का कहना है कि शिविर के बाहर तैनात टीम ने तत्काल दोनों सांपों को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है. दिल्ली सरकार ने वन विभाग को सांप पकड़ने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाने का आदेश दिया है.

Tags :