बाढ़, भूस्खलन और तबाही: वायनाड में अब तक 41 लोगों की हुई मौत, 400 से ज्यादा घायल

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. जिसमें 4 गांव बह गए. घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, और 70 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है ये घटना देर रात 2 बजे की है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जाने की योजना बना रहे हैं

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड की कई घटनाओं की वजह से कई लोग गायब हो गए हैं, इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 41 हो गई हैं. केरल के स्वास्थ  मंत्री ने बताया कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. वहीं घायलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.  रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के साथ-साथ नेवी को भी उतार दिया गया है.

वायनाड में हुए हमले के बाद से प्रंधानमत्री पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जाने की योजना बना रहे हैं

आर्मी के 225 जवान पहुंचे वायनाड

वायनाड में रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है. इसमें मेडिकल टीम भी शामिल है. इसके अलावा एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. वायनाड के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. 5 साल पहले 2019 में भी इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड की घटना हुई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी. 5 लोगों का आज तक पता नहीं चला. 52 घर तबाह हुए थे.

कोझिकोड में ग्रेनाइट खदानें बंद 

वायनाड लैंडस्लाइड के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बना दिया है. साथ ही इमरजेंसी हेल्थ सर्विस के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पाडी और मनंतवडी अस्पताल अलर्ट पर हैं. बारिश के चलते कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नौसेना की मदद मांगी गई है. मुख्यमंत्री ने नौसेना की नदी पार करने वाली टीम की मदद मांगी है. एझिमाला नौसेना अकादमी से नौसेना की टीम तुरंत वायनाड के लिए रवाना हो रही है.

Tags :