banner

कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, कई उड़ाने लेट, जम्मू-कश्मीर में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को सुबह-शाम कोहरा रहने वाला है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ाने डायवर्ट कर दी गई है. वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं दोपहर में दक्षिण-पूर्व से हवा की गति बढ़कर 8-10 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है.  
कोहरे को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण रविवार को 19 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. वहीं कई उड़ानों को रद्द किया गया है, इसके अलावा 400 से भी अधिक उड़ाने देरी से हुई है. 

मोसम विभाग ने दी जानकारी

IMD की मानें  तो  10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसके कारण 10 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा  जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की गई है.

इसके अलावा दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा और चंडीगढ़ में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से मौसम को ध्यान में रखते हुए  मध्यम और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है. कश्मीर और चिनाब घाटी में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. 

विजिबिलिटी शून्य तक पहुंची

कोहरे के कारण शनिवार को विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच चुकी थी. आज भी सुबह और शाम में कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया घया है. वहींतापमान की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 

Tags :