लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में 15 सदस्यीय समिति का गठन, अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

Loksabha Election: भाजपा ने बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में 5 केन्द्रीय मंत्री व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में 15 सदस्यीय समिति का गठन
  • अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव ( 2024) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखी जा रही है. सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने यहां से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस बीच आज (26 दिसंबर) को बंगाल के दौरे पर गए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य  के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय  समिति का गठन किया है. इस समिति में 5 केन्द्रीय मंत्री व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल हैं. 

समिति में ये सदस्य शामिल 

लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाल में बनी समिति के सदस्यों में केन्द्रीय नेताओं में सुनील बंसल, अमित मालवीय, मंगल पांडे, आशा लकड़ा व सतीश धंड का नाम शामिल है. जबकि पदेश नेताओं में सुकान्त मजूमदार, शुभेन्दु अधिकारी, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल, ज्योतिर्मय सिंह महतो, दीपक बर्मन, अमिताभ चक्रवर्ती व जगन्नाथ चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है. यह समिति बंगाल में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के चयन से लेकर चुनाव की पूरी रणनीति तैयार करेगी.

 टीएमसी ने भाजपा पर साधा निशाना

अमित शाह द्वारा की गई इस बैठक को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृण मूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उनपर निशाना साधा. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि इस यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. वे आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन बंगाल के लोगों को राज्य के लोगों पर ही भरोसा रहेगा. बता दें कि अमित शाह ने बंगाल से लोकसभा चुनाव में 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 42 में 18 सीटों पर ही जीत हासिल की थी. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!