G20 Summit 2023: दिल्ली पहुंचने वाले हैं जो बाइडेन, राष्ट्रपति करेंगे प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit 2023: जी-20 समिट की मेजबानी में दिल्ली पूरी तरह सजकर तैयार है. शिखर सम्मेलन में हिस्सा बनने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू सहित कई मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी […]

Date Updated
फॉलो करें:

G20 Summit 2023: जी-20 समिट की मेजबानी में दिल्ली पूरी तरह सजकर तैयार है. शिखर सम्मेलन में हिस्सा बनने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू सहित कई मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं.

जो बाइडेन का दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सिर्फ जी-20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा ही नहीं बनेंगे, यदपि वो प्रधानमंत्री मोदी संग अहम बैठक करने वाले हैं. इसके लिए राष्ट्रपति शुक्रवार यानि 8 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर उनकी भारत की यात्रा प्रथम है. इससे पूर्व भारत के दौरे पर आने वाले आखिरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थे.

द्विपक्षीय बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी संग द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं. दोनों नेता साथ में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर विचार विमर्श करेंगे. व्हाइट हाउस का कहना है कि जो बाइडेन 9- 10 सितंबर को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ ही वह रविवार यानि 10 सितंबर को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचेंगे, फिर वियतनाम निकल जाएंगे.

कई मुद्दों पर चर्चा

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग एवं बहुपक्षीय विकास बैंक सुधार एजेंडे पर चर्चा करने वाले हैं. इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी विशेष चर्चा की जा सकती है. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा एवं हाई-टेक्नोलॉजी समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की संभावना बन रही है.

जेट इंजन पर बातचीत

जानकारी के मुताबिक इसमें छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर संभावित परमाणु समझौता एवं भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए अकादमिक, ड्रोन डील, जेट इंजन पर रक्षा के लिए सौदे, यूक्रेन को सहायता, वीजा, देशों में नए वाणिज्य इन सारे मुद्दों पर बात-चीत होगी.