Gadar 2 Box Office Collection: रिलीज़ के 10 दिन बाद भी गदर की कमाई जारी है. फिल्म में तारा और सकीना को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. अब जल्द ही ये फिल्म 400 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. सनी देओल की इस फिल्म ने अब तक 389.10 की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये जलद ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
गदर 2 ने 300 करोड़ की कमाई बहुत जल्दी ही कर ली थी. लगभग 8 दिनों में इस फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर ली थी. रिलीज़ के 11 वें दिन की कमाई को मिलाकर अब तक इसने 389.10 की कमाई कर ली है.
11वें दिन कितना हुआ कलेक्शन
गदर 2 ने 11वें दिन करीब 14 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन को जोड़ें तो फिल्म की टोटल कमाई 389.10 करोड़ तक पहुंच गई है. इसके साथ बही अब फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कलतक यानि 23 अगस्त तक गदर-2 400 करोड़ की कमाई कर लेगी.
पहले हफ्ते का बिजनेस
गदर 2 ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए थे. पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 284.63 की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में 15 अगस्त को उछाल आया. भारत की आज़ादी के जश्न के साथ साथ ही गदर की टीम के लिए भी जश्न का दिन था. इस दिन फिल्म ने 55.4 करोड़ का बिजनेस किया था.
आपको बता दें कि गदर-2 गदर का सीक्वल है जो लगभग 22 साल बाद आई है. इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नज़र आए हैं.