Gadar 2: संसद भवन में होगी Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, 3 दिनों तक संसद सदस्यों को दिखाई जाएगी फिल्म

Gadar 2: अनिल शर्मा की निर्देशन में बनी फिल्म Gadar 2 अब संसद भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. यह फिल्म साल 2001 में आई […]

Date Updated
फॉलो करें:

Gadar 2: अनिल शर्मा की निर्देशन में बनी फिल्म Gadar 2 अब संसद भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म को पहले पार्ट की तरह ही दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का स्क्रीनिंग संसद भवन में किया जाएगा. यह फिल्म आज यानी 25 अगस्त से तीन दिनों के लिए संसद भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी.

संसद भवन में आज से तीन तक होगी गदर 2 की स्क्रीनिंग-

‘गदर 2’ रिलीज के 2 हफ्ते के भीतर 400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग नये संसद भवन में संसद सदस्यों के लिए की जाएगी. फिल्म की स्क्रीनिंग आज से शुरू की जाएगी जो अगले तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगी. इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता कंपनी जी स्टूडियो के जरिए पुष्टि की गई है. हालांकि फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.

‘गदर 2’ निर्माता अनिल शर्मा ने फिल्म को संसद भवन में स्क्रीनिंग को लेकर कहा कि, हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद भवन से एक ईमेल प्राप्त हुआ है. वास्तव में इस मेल को पाकर सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहा हूं. इस मेल में पुछा गया है कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे. हालांकि निर्माता ने कहा कि मेरे लिए दिल्ली जाना अभी संभव नहीं है. हालांकि कल मैं यात्रा कर सकता हूं. अनिल शर्मा ने आगे कहा कि, मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति भी फिल्म देखने आ सकते हैं.