Ganesh Chaturthi 2023: मंगलवार 19 सितंबर को देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. इसकी तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन देश में हर्षों उल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है. खासकर यह पर महाराष्ट्र में ज्यादा देखने को मिलती है इस दौरान यहां एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
Ganesh Chaturthi 2023: देश में गणेश चतुर्थी के मौके पर कई बैंकों में छुट्टी रहेगी और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पर भी छुट्टी रहेगी. तो ऐसे में आप जान लीजिए की आपके शहर में किस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा.का त्योहार 10 दिनों का होता है यह हिंदू त्यौहार है जो 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर के बीच मनाया जाएगा. इस दिन देश के कई बैंकों में अवकाश रहेंगे और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर भी छुट्टी रहेगी तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपके शहर में कब बैंक छुट्टी रहेगी.
गणेश चतुर्थी के दौरान इस दिन रहेंगे बैंक बंद
गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में अवकाश के दिन देखे तो कुछ शहरों में 18 सितंबर , 19 और 20 सितंबर को छुट्टी रहेगी यानी कि राज्य में 3 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक बेंगलुरु, चेन्नई हैदराबाद तेलंगाना में 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी के मौके पर छुट्टी रहेगी. वहीं कुछ शहरों में 19 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे जिसमें अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर मुंबई नागपुर और पणजी है. इसके अलावा 20 सितंबर को भी बैंक हॉलिडे रहेंगे रिजर्व बैंक सूची में खासकर 20 सितंबर को अवकाश रहेंगे.
रिजर्व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के होलीडे लिस्ट के अनुसार सितंबर महीने में 12 आधिकारिक छुट्टी रहेंगे जो अलग-अलग राज्यों के मुताबिक होंगे अगर रविवार और अल्टरनेटर शनिवार के अवकाश को जोड़ दिया जाए तो सितंबर में 16 बैंक हॉलिडे है.