Ganesh Utsav: चंडीगढ़ में गणेश उत्सव पर बना मराठी व्यंजन, 500 से ज्यादा लोगों ने चखा

Ganesh Utsav: चंडीगढ़ में रह रहे मराठी समाज की ओर से सेक्टर-19 डी में उपस्थित महाराष्ट्र भवन में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बीते शुक्रवार को महाराष्ट्रीयन फूड का मेला भी उनके द्वारा लगाया गया है. जिसमें महाराष्ट्रीयन महिला मंडल की महिलाओं ने अपने-अपने घरों से महाराष्ट्र के प्रचलित कई प्रकार […]

Date Updated
फॉलो करें:

Ganesh Utsav: चंडीगढ़ में रह रहे मराठी समाज की ओर से सेक्टर-19 डी में उपस्थित महाराष्ट्र भवन में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं बीते शुक्रवार को महाराष्ट्रीयन फूड का मेला भी उनके द्वारा लगाया गया है. जिसमें महाराष्ट्रीयन महिला मंडल की महिलाओं ने अपने-अपने घरों से महाराष्ट्र के प्रचलित कई प्रकार के व्यंजन बनाकर मेलें में लेकर आई. जिसके उपरांत भवन के प्रधान राजेंद्र बेलोकर ने कहा कि शाम 7 बजकर 30 मिनट पर भवन में विशेष स्टॉल का आयोजन किया गया था.

व्यंजनों के लिए पहुंचे 500 लोग

मिली जानकारी के अनुसार यहां पर व्यंजनों को उसी वक्त तैयार करके परोसा गया था. उनका कहना है कि शहर के 500 से ज्यादा लोग यहां मौजूद हुए. लगभग डेढ़ घंटे में ही सारा व्यंजन समाप्त हो गया था. जहां व्यंजन के तौर पर भेलपुरी, केक क्यूपकेक्स, मोदक, बेसन शीरा, दही बड़ा, ब्राउनी, मसाला भात, इडली, रगड़ा पैटीज,गीला वड़ा, मिसल पाव, साबूदाना वड़ा पाव, टोकरी चाट, चॉकलेट्स, पूर्नापोली,देबली, श्रीखंड आदि परोसे गए थे.

पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर 8- 10 बजे के मध्य महाराष्ट्र का पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. जिसमें अनेक प्रकार की कलाएं दिखाई गई. इस विशेष कार्यक्रम के बाद आज यानि रविवार को सुबह 108 अथर्विशेष जाप होगा, जिसके बाद दोपहर को गणपति विसर्जन कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं विशाल भंडारे का आयोजन भी मराठी समाज के लोगों के द्वारा किया जाएगा.