गाजियाबाद: नौ महीने के बच्चे के अपहरण और बिक्री के मामले में तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र):  गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार को नौ महीने के बच्चे के अपहरण और बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि बच्चे का अपहरण वेव सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी से किया गया था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

गाजियाबाद (उप्र):  गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार को नौ महीने के बच्चे के अपहरण और बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि बच्चे का अपहरण वेव सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी से किया गया था.

मुख्य आरोपी का है बच्चे के पिता से संबंध

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मनोज कुमार, बच्चे के पिता मनोज कुमार का सहकर्मी था। मनोज ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने बच्चे का अपहरण किया और उसे उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में 80,000 रुपये में बेच दिया. सहायक पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) लिपि नगायच के अनुसार, मनोज ने बताया कि महावीर नामक व्यक्ति ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और उसने बच्चे की बिक्री हरिवंश नामक व्यक्ति से कराई थी, जो 20 सालों से निःसंतान था.

अपहरण की पूरी घटना की जानकारी

नगायच ने बताया कि मनोज ने बताया कि 3 फरवरी को दोपहर के समय वह मनोज कुमार के घर गया, जब वे घर से बाहर थे. इसके बाद उसने बच्चे को उसकी पत्नी से खाने की कुछ वस्तुएं खरीदने के बहाने ले लिया और उसे हरिवंश को बेच दिया.

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज (29), महावीर (38) और हरिवंश को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :