देके वोट तुम अपना मुझे, जिंदगी दे देना: ताहिर हुसैन ने प्रचार के दौरान कहा

नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद एवं 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू कर लोगों से वोट मांगा और कहा कि इससे उन्हें जिंदगी मिल जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद एवं 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू कर लोगों से वोट मांगा और कहा कि इससे उन्हें जिंदगी मिल जाएगी.

यह प्रचार अभियान उच्चतम न्यायालय द्वारा हुसैन को छह दिन की अभिरक्षा पैरोल दिए जाने के एक दिन बाद शुरू हुआ. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ताहिर को चुनावी मैदान में उतारा है.

उन्होंने अपने समर्थकों को यह पंक्ति पढ़कर संबोधित किया, ‘‘देके वोट तुम अपना मुझे, जिंदगी दे देना’’.

तिहाड़ से पैरोल पर बाहर आये 

ताहिर सुबह छह बजे तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आये और मुस्तफाबाद के 25-फुटा रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे. सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी उनके कार्यालय के बाहर पुष्प वर्षा और ‘‘ताहिर भाई जिंदाबाद’’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया गया. लगभग 300 समर्थकों के साथ हुसैन ने मुस्तफाबाद की संकरी गलियों में घर-घर जाकर वोट मांगे.

अपना प्रचार अभियान शुरू करने से पहले हुसैन ने कहा, ‘‘मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन समय नहीं है. इसलिए, मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आंसुओं का महत्व समझिए... देके वोट तुम अपना मुझे, जिंदगी दे देना.’’

29 जनवरी से 3 फरवरी तक पैरोल

शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, ताहिर को करावल नगर स्थित अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. करावल नगर वर्ष 2020 के दंगों के कथित स्थलों में से एक है. इसके अलावा, ताहिर को अपने ऊपर चल रहे मामलों को लेकर कोई सार्वजनिक बयान देने से भी मना किया गया है.

न्यायालय ने मंगलवार को ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक अभिरक्षा पैरोल दी थी. ताहिर को पुलिस की निगरानी में रोजाना 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिली है.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संजय करोल और संदीप मेहता की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ ने यह शर्त रखी कि हुसैन को हर दिन 2.47 लाख रुपये जमा करने होंगे, ताकि उनकी सुरक्षा और पुलिस रक्षककर्मियों का खर्च निकाला जा सके.

मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,902 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,55,706 पुरुष मतदाता, 1,33,193 महिला मतदाता और 3 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं.

इस विधानसभा सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भाजपा ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहान सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने आदिल अहमद खान को टिकट दिया है, जो अन्ना हजारे आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़े हैं. कांग्रेस ने पूर्व विधायक हसन मेहदी के बेटे अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :